Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले (Singrauli District) में धर्मांतरण (religious conversion) का एक सनसनीखेज मामला शनिवार को सामने आया है।
धर्मांतरण (religious conversion) का ये मामला सिंगरौली जिले (Singrauli District) के विंध्यनगर थाना (Vindhya Nagar thana) क्षेत्र के तेलगवां क्षेत्र का है। लोगो को पैसों का लालच देकर ईसाई समुदाय के लोग (Christian community people) धर्म परिवर्तन (Religion change) कराने का प्रयास कर रहे थे। जिसकी भनक लगते ही क्षेत्र के स्थानीय जागरुक लोग इस धर्मांतरण (religious conversion) की अवैध गतिविधि का विरोध करने लगे।
इसके बाद भी जब धर्मांतरण (religious conversion) कराने वालों का ये दुस्साहस नहीं थमा तो मजबूर होकर स्थानीय लोगो ने धर्मांतरण (religious conversion) कराने के इस कृत्य की सूचना नजदीकी विंध्यनगर पुलिस (Vindhya Nagar Police) को सूचना दे दी।
धर्मांतरण (religious conversion) के इस मामले में ये बताया जा रहा है कि सिंगरौली जिले (Singrauli District) के तेलगवां एक घर में फ्रांसिस व नीरज भारती नाम के दो लोग निवासी अनपरा अपनी महिला मित्र आरती भारती और नंदी रवानी के साथ मिलकर तीन लोगों को धर्म परिवर्तन (Religion change) के लिए प्रेरित कर रहे थे। मौके पर पहुंची विंध्यनगर थाना पुलिस (Vindhya Nagar Thana Police) ने चारों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि जिन तीन लोगों को धर्म परिवर्तन (Religion change) कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा था, वे लोग हिन्दू धर्म के मजदूर वर्ग के हैं। ये एनटीपीसी की जमीन में मकान बनाकर रहते हैं।
यूपी का गिरोह सिंगरौली में सक्रिय
चिंता की बात स्थानीय तेलगवां निवासी समाजसेवी आरएसएस कार्यकर्ता आकाश पांडेय, नीरज पांडेय ने बताया कि तेलगवां व आसपास के क्षेत्र में धर्म परिवर्तन (Religion change) कराने वालों का गिरोह सक्रिय है। वो ये भी बताते हैं कि सिंगरौली क्षेत्र (Singrauli Area) में कुछ समय से गरीब हिन्दुओं और मजदूर वर्ग के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए यूपी का धर्मांतरण (religious conversion) गिरोह सक्रिय है। शनिवार और रविवार को यूपी से लोग आते हैं और गरीब वर्ग के घरों में जाकर उन्हें रुपये-पैसे देने व बच्चों को शिक्षा देने का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि तेलगवां और आसपास के क्षेत्र में ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा चंघाई सभा का आयोजन किया जाता है और वहीं पर लोगों को धर्म बदलने (Religion change) के लिए प्रेरित किया जाता है।
ये भी पढ़िए – Singrauli Breaking: सिंगरौली में राज्यमंत्री राधा सिंह ने फहराया तिरंगा और क्या-क्या हुआ; जानिए