Mauganj News: मऊगंज (Mauganj) के नईगढ़ी थाना (Naigarhi police station) से जहां पर पुलिस (police) पर आरोपियों को बचाने का और गम्भीर रूप से हुऐ मारपीट में कार्यवाही नहीं करने का शिवेन्द्र कुशवाहा (Shivendra Kushwaha) द्वारा आरोप लगाया जा रहा है।
मऊगंज (Mauganj) के नईगढ़ी थाना (Naigarhi police station) से जहां पर पुलिस (police) पर आरोपियों को बचाने का और गम्भीर रूप से हुऐ मारपीट में कार्यवाही नहीं करने का शिवेन्द्र कुशवाहा (Shivendra Kushwaha) द्वारा आरोप लगाया जा रहा है बताया जा रहा है कि शिवेंद्र कुशवाहा (Shivendra Kushwaha) के बड़े भाई और उनके पिता के साथ अनिल कुशवाहा एवं गिरीश कुशवाहा सोची समझी प्लानिंग के तहत हमला कर सबको घायल कर दिया गया पिता का हाथ टूट गया था और भाई लोगों का सिर फट गया था घटना के बाद पीड़ित ने 100 नंबर में कॉल किया तो 2 घंटे बाद पुलिस (police) आई और थाने में लेकर गई इसके बाद थाने जाने के बाद पुलिस (police) पीड़ित को मेडिकल के लिए भेजा और जब वह वापस लौट कर आए तो पीड़ित के हिसाब से उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई पीड़ित द्वारा यह बताया गया कि पुलिस (police) हमारे साथ अभद्रता करने लगी एवं उल्टा जेल में डालने की धमकी देने लगी उल्टा मुकदमा करने की पुलिस (police) अपने हिसाब से कर दी है अपराधियों के उपर नार्मल धारा लगा दी है और उनका सपोर्ट कर रही है।
पीड़ित (victim) ने बताया कि महीनों से न्याय पाने के लिए हर अधिकारियों के पास दौड़ रहें हैं फिरभी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है पीड़ित (victim) ने शासन और प्रशासन (government and administration) से लगाई मदद की गुहार लगाई।
पीड़ित में लगाई गुहार
पीड़ित (victim) के द्वारा साफ़ बोला जा रहा है कि रिपोर्ट हमारे मुताबिक नहीं लिखी गई जिसकी शिकायत हम मऊगंज जिला एसपी कार्यालय (Mauganj District SP office) में किए इसके बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जिसके कारण पुलिस के खिलाफ हम 181 पर शिकायत किए शिकायत के बाद थाना प्रभारी नई गाड़ी द्वारा हमें डराया और धमकाया जा रहा है थाना प्रभारी द्वारा बोला जा रहा है कि शिकायत कटबाओ नहीं तो तुम ही जेल में डाल देंगे।
ये भी पढ़िए-