Crime News: होमवर्क नहीं करने के कारण 5 साल की बच्ची के लिए बेरहम हुई कोचिंग संचालिका; जानिए कैसे?

By
On:
Follow Us

Crime News: होमवर्क (homework) नहीं करना एक 5 साल की बच्ची (5 year old girl) के लिए इतना महंगा पड़ा कि कोचिंग संचालिका (Coaching operator) उसके लिए बेरहम (merciless) हो गई।

दरअसल, पांच साल की एक बच्ची (5 year old girl) को कोचिंग संचालिका (Coaching operator) के द्वारा बेरहमी (merciless) से पीटने (beat) का मामला राजधानी भोपाल (capital Bhopal) में सामने आया है। जानकारी के अनुसार, बच्ची (girl) ने होमवर्क (homework) नहीं किया, इसलिए कोचिंग संचालिका (Coaching operator) के द्वारा उसे बेरहमी (merciless) से पीटा  (beat) गया। पिटाई से मासूम बच्ची (girl) के हाथ, कलाई व मुंह पर चोट के निशान आए हैं। ऐसे में पीड़ित बच्ची (girl) की मां ने नजदीकी निशातपुरा पुलिस (Nishatpura police) से कोचिंग संचालिका (Coaching operator) के खिलाफ शिकायत की।

जिससे पुलिस (police) ने आरोपी कोचिंग संचालिका (Coaching operator) पर मारपीट व 75 किशोर न्याय अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

मामले को लेकर पुलिस (police) के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी करोंद निवासी पांच साल की मासूम बच्ची (girl) कनिका कोचिंग (Coaching) में पढ़ती है। ऐसे में शनिवार को बच्ची जब कोचिंग (Coaching) गई थी, तो वहां होमवर्क (homework) नहीं करने पर कोचिंग (Coaching) की कनिका मैडम ने बच्ची को स्कूल से पीटा। फिर इस घटना की शिकायत बच्ची के माता-पिता पुलिस से की।

ये भी पढ़िए- Crime News: नाबालिग के अपहरण और बलात्कार दुष्कर्मी को मिली सजा; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV