MP News: रजिस्ट्री के 30 दिन के भीतर नामांतरण नहीं किया तो होगा निलंबन; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: रजिस्ट्री (registry) के 30 दिन के भीतर नामांतरण (transfer of name) नहीं किया तो होगा निलंबन।

इसलिए नामांकन (transfer of name), सीमांकन (demarcation) एवं बटवारा (apportionment) प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयावधि के भीतर करें। निराकरण के लिए पटवारी (Patwari) के साथ नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar), तहसीलदार (Tehsildar) व एसडीएम (SDM) भी गाँव-गाँव पहुँचें। गाँव में आम आदमी के द्वार पर बैठकर किसानों की राजस्व (Revenue) संबंधी समस्याओं का समाधान करें। यह निर्देश मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के राजस्व मंत्री (Revenue Minister) करण सिंह वर्मा ने ग्वालियर में हुई संभागीय समीक्षा बैठक में दिये। मंत्री श्री वर्मा ने राजस्व महाअभियान (revenue campaign) एवं राजस्व विभाग (revenue Department) की गतिविधियों की समीक्षा भी की।

MP News: रजिस्ट्री के 30 दिन के भीतर नामांतरण नहीं किया तो होगा निलंबन; जानिए

इसी दौरान राजस्व मंत्री (Revenue Minister) मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) ने राजस्व अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि यदि रजिस्ट्री होने के 30 दिन के भीतर किसी तहसीलदार (Tehsildar)–नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) ने नामांतरण (transfer of name) नहीं किया तो वह अपने आप को निलंबित (Suspended) समझे।

राजस्व मंत्री (Revenue Minister) श्री वर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) ke मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) की मंशा है कि प्रदेश के किसी भी किसान को राजस्व (Revenue) संबंधी समस्या के लिये भटकना न पड़े। इसी उद्देश्य से राजस्व महाअभियान (revenue campaign) चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नामांतरण (transfer of name) एवं नामांकन (Enrollment) व बंटवारा (division) के प्रकरणों में अधिकतम समय-सीमा का इंतजार न करें। सभी राजस्व अधिकारी सकारात्मक सोच एवं किसानों की मदद के भाव के साथ जल्द से जल्द प्रकरणों का निराकरण करें, जिससे आम आदमी का विभाग के प्रति विश्वास और आप सबके प्रति सम्मान बढ़े। उन्होंने कहा सीमांकन प्रकरणों का निराकरण सभी पक्षों की मौजूदगी में करें, जिससे आगे कोई विवाद की स्थिति न रहे। श्री वर्मा ने राजस्व महाअभियान के दौरान राजस्व अभिलेखों की त्रुटियों को दुरूस्त (नक्शे पर तरमीम) और प्रमुखता के साथ बी-1 का वाचन करने पर विशेष बल दिया।

ऐसे पटवारियों का स्थानांतरण किया जायेगा

राजस्व मंत्री (Revenue Minister) श्री करण सिंह वर्मा ने बैठक में कहा कि शहरी क्षेत्र में एक ही स्थान पर तीन साल से अधिक समय से पदस्थ पटवारियों का स्थानांतरण किया जायेगा। उन्होंने आयुक्त भू-अभिलेख एवं जिला कलेक्टर को इस दिशा में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

आयुक्त भू-अभिलेख विवेक पोरवाल ने राजस्व वसूली (revenue collection) पर विशेष ध्यान देने के निर्देश संभाग के सभी जिलों के राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में महाअभियान में प्रगति कम है, वे विशेष मुहिम चलाकर प्रकरणों का निराकरण करें।

जन-सुनवाई भी की

राजस्व मंत्री (Revenue Minister) श्री करण सिंह वर्मा ने बैठक के बाद जन-सुनवाई भी की। उन्होंने एक – एक कर लोगों की राजस्व संबंधी समस्यायें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी आवेदकों के नाम भी नोट किए, जिससे निराकरण का फॉलोअप किया जा सके।

ये रहे मौजूद

बैठक में महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, विधायक सतीश सिकरवार, आयुक्त भू-अभिलेख विवेक पोरवाल, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, अपर आयुक्त भू-अभिलेख गुंचा सनोबर सहित संभाग के अन्य जिलों के अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख व नायब तहसीलदार मौजूद थे।

ये भी पढ़िए-

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV