Singrauli Health: सिंगरौली (Singrauli) के जिला मुख्यालय बैढ़न (district headquarters Waidhan) में संचालित मिश्रा पॉलीक्लिनिक एवं नर्सिंग होम (Mishra Polyclinic and Nursing Home) में पिछले अक्टूबर महीने से लगातार अंधत्व निवारण हेतु नि:शुल्क कैंप (free camp) में ऑपरेशन (surgery) कर लोगो की नेत्र ज्योति लौटाई जा रही है।
इस अभियान के तहत अभी तक गीतांजलि वेलफेयर सोसाइटी (Gitanjali Welfare Society) द्वारा संचालित मिश्रा पॉलीक्लिनिक एवं नर्सिंग होम (Mishra Polyclinic and Nursing Home) में लगभग 500 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन (cataract surgery) के उपरांत नेत्रज्योति प्राप्त हुई है। यह कार्यक्रम आगे भी संचालित होता रहेगा। इसके लिए गीतांजलि वेलफेयर सोसाइटी (Gitanjali Welfare Society) के सचिव एवं मिश्रा पॉली क्लिनिक (Mishra Polyclinic) के डायरेक्टर डॉक्टर डी के मिश्रा (Dr. DK Mishra) ने बताया है कि जो भी वृद्धजन मोतियाबिंद (cataract) जैसी बीमारी से परेशान है वह अपना पहचान पत्र लेकर के किसी भी दिन हॉस्पिटल में आ सकते हैं और उनका पूरा इलाज, दवाइयां, चश्मा, ठहरने और खाने की व्यवस्था नि:शुल्क की जाएगी।
डॉक्टर डी के मिश्रा (Dr. DK Mishra) ने बताया कि इस वर्ष लक्ष्य है कि पूरे जिले से कम से कम 1500 रोगियों का नि: शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन (cataract surgery) कराया जा सके।
नि: शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन (cataract surgery) के कार्य में डॉक्टर के एल पांडे ,डॉक्टर विजय, डॉक्टर प्रसाद ,तारामती, सुनीता शाह, आशीष चौबे, कपिल देव ,अजय त्रिपाठी एवं सभी नर्सिंग स्टाफ का विशेष योगदान बना हुआ है।
ये भी पढ़िए- Singrauli Breaking: ओबी कंपनी की शिफ्ट बस पलटी, एक की मौत, जानिए