Jawahar Navoday Vidyalay: जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay) उमरिया (Umaria) में कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश (Entry) शुरू होने वाला है।
जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay) उमरिया (Umaria) के प्राचार्य के मुताबिक, जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay) की कक्षा 9वीं तथा 11वीं में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली पार्श्व प्रवेश परीक्षा (lateral entry test) 10 फरवरी 2024 को पूर्वाह्न 10.30 बजे से जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay), पाली (दुब्बार), उमरिया (Umaria) तथा शासकीय बालक उ.मा. वि. कालरी, उमरिया (Umaria) में आयोजित की गई है।
प्रवेश परीक्षा (entrance examinations) के प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति (Navoday Vidyalay Samiti) उमरिया (Umaria) की वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड हेतु उपलब्ध है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म तिथि डालकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़िए-