MP News: उज्जैन कैंसर सेंटर का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने उज्जैन (Ujjain) के आरडी गार्डी अस्पताल (RD Gardi hospital) में स्थापित उज्जैन कैंसर सेंटर (Ujjain Cancer Centre) का लोकार्पण किया है।

उज्जैन कैंसर सेंटर (Ujjain Cancer Centre) में कैंसर का अत्याधुनिक तकनीक एवं मशीनों से इलाज किया जायेगा। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने उज्जैन कैंसर सेंटर (Ujjain Cancer Centre) का भ्रमण कर विशेषज्ञ चिकित्सकों से चर्चा की। कैंसर सेंटर में डिजिटल रेडियो थैरेपी, मेडिकल अन्कोलॉजी, सर्जिकल अन्कोलॉजी एवं अत्याधुनिक पैथालॉजी की सुविधा मिलेगी। स्तन कैंसर, गर्भाशय का कैंसर का बेक्री थैरेपी से इलाज किया जायेगा।

उज्जैन (Ujjain) के इस अस्पताल (hospital) में मेडिकल अन्कोलॉजी रेडिएशन, गाइनी, न्यूरो, पेड्रियाटिक, अन्कोलॉजी की विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि उज्जैन संभाग का पहला प्रायवेट आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन (RD Gardi Medical College Ujjain) में स्थित है। स्व.बाबूलाल जैन एवं डॉ.विजय कुमार महाडिग के अथक प्रयासों से यह अस्पताल बना है। यह पूरे क्षेत्र एवं प्रदेश का गौरव है। पूरे देश में आरडी गार्डी अस्पताल ने एक साख बनाई है। मुख्यमंत्री डॉ.यादव (Chief Minister Dr. Yadav) ने कहा कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभागों को एक कर दिया गया है। शिक्षा एवं उच्च शिक्षा को भी एक किया गया है। यह तय किया गया है कि नर्सिंग एवं पैरामेडिकल का कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को नजदीक के कॉलेज में ही परीक्षा देनी पड़े। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि आम जनता के फूड एवं सेफ्टी के नियमों का पूरा ध्यान रखते हुए गया है खुले में मांस एवं मछली की बिक्री को प्रतिबंधित किया गया है। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आज विश्व में प्रथम स्थान पर है। सब मिलकर प्रदेश को देश में नम्बर वन बनायेंगे।

इस अवसर पर डॉ.सत्यनारायण जटिया ने कहा कि उज्जैन में चिकित्सा सुविधा का विस्तार हो रहा है। उज्जैन कैंसर सेंटर (Ujjain Cancer Centre) से कैंसर के मरीजों को उपचार में राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के क्रूर समय में भी आरडी गार्डी अस्पताल ने सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अन्कोलॉजी रेडिएशन का काम शुरू होगा। अत्याधुनिक मशीनें अस्पताल में उपलब्ध है।

उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नागदा-खाचरौद विधायक डॉ.तेजबहादुर सिंह चौहान, महापौर मुकेश टटवाल, डॉ.अनिल डिक्रूज, डीन डॉ.एचएम मंगल, राहुल मित्तल, श्री सचिन जैन, डॉ.सुधीर गवारीकर, डॉ.विजय कुमार महाडिग, अस्पताल के चिकित्सकगण, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़िए- MP News: हरदा विस्फोट के घायलों का हाल-चाल जानने पहुंचे मुख्यमंत्री; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News