MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा देश के प्रत्येक ग्राम में “हर घर जल (Har Ghar Jal)” पहुंचाने के लिए वर्ष 2019 में जल जीवन मिशन शुरू किया गया।
इस मिशन की पूर्ण सफलता के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) के नेतृत्व में “जल-हठ” अभियान (Jal-Hath” campaign) जन आंदोलन के रूप में चलाया जाएगा। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि इसमें सरकार और समाज की भागीदारी से हर गांव, हर नगर में पुराने तालाबों एवं अन्य जल स्रोतों का उन्नयन, विकास, सौंदरीकरण, गहरीकरण कराया जाएगा तथा जल स्रोतों के आस पास किए गए अतिक्रमण को हटाकर वृक्षारोपण किया जाएगा।
ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Singh Patel) को उनके निवास पहुंचकर प्रदान किया तथा अनुरोध किया कि प्रदेश के प्रत्येक ग्राम में “जल-हठ” अभियान (Jal-Hath” campaign) को जन आंदोलन के रूप में चलाया जाए।
ये भी पढिए-MP News: जनजातीय बहुल मंडला जिले को कई सौगातें; जानिए खबर में