Singrauli Accident: बेलगाम ट्रैक्टर ने बिजली के खम्भे समेत 4 बाइको को कुचला; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli Accident: सिंगरौली जिले (Singrauli District) के मोरवा क्षेत्र (morva region) में रविवार की सुबह एक बेलगाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर (high speed tractor) ने बिजली के खम्भे समेत 4 वाहनों को कुचल हादसे (accidents) को अंजाम दिया।

ये हादसा (accidents) मोरवा (morva) के एलआईजी कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन के सामने की बताई जा रही है। गनीमत रही कि इस हादसे (accidents) में कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन ट्रैक्टर (tractor) चालक का ये दुस्साहस जिसने भी देखा वह दंग रह गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस हादसे (accidents) को अंजाम देने वाला ट्रैक्टर बिना नंबर का था और उसमें ईंट लोड थी।

हादसे (accidents) की सूचना मिलने पर मौके पर मोरवा निरीक्षक अशोक सिंह परिहार पहुंचे और ट्रैक्टर चालक रामप्रकाश पिता बबईराम को ट्रैक्टर (tractor) समेत थाना भेज दिए और कार्रवाई करने की सूचना है।

धारा-9 भी एक बड़ी वजह

बता दें कि खदान विस्तार के लिए मिनीरत्न एनसीएल की मोरवा (morva) क्षेत्र में लगाई गई धारा 9 (Dhara 9) के प्रभावशील होने के कारण क्षेत्र में निर्माण कार्य भी जोरो पर हो रहे हैं और ऐसे ही निर्माण कार्यो में जुटे टैक्टर (tractor) मटेरियल लेकर इन दिनों दिन-रात बेलगाम होकर क्षेत्र में दौड़ते रहते हैं, जिससे ये हादसा (accidents) हुआ और हादसों (accidents) भय भी कह-जगह बना रहता है।

ये भी पढिए-  Miniratna NCL: मिनीरत्न NCL की इस खदान में कबाड़ चोरों ने हमलाकर सुरक्षा गार्डों को बनाया था बंधक; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Live TV