Miniratna NCL: मिनीरत्न एनसीएल के निगाही को मिली नई सर्फेस माइनर; जानिए

By
On:
Follow Us

Miniratna NCL: पर्यावरण संरक्षण (environmental protection) व हरित विधियों से कोयला उत्पादन (coal production) के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) ने रविवार को निगाही परियोजना (Nigahi project) में नई सर्फेस माइनर मशीन (new surface miner machine) को नियोजित किया।

मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) सीएमडी मनीष कुमार ने निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण एवं निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेन्द्र मलिक के साथ इस पर्यावरण अनुकूल मशीन का लोकार्पण किया। सर्फेस माइनर (new surface miner machine) खुली कोयला खदानों (coal mines) में प्रयोग की जाने वाली एक ईको-फ्रेंडली मशीन है, जो बिना ड्रिलिंग, ब्लास्टिंग और क्रशिंग किए कोयले का उत्पादन करती है। इस मशीन (new surface miner machine) के द्वारा ब्लास्ट रहित एवं गुणवत्तायुक्त कोयला उत्पादन किया जा सकेगा।मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की खदानों में कुल 12 सर्फेस माइनर मशीनें तैनात हैं।

गौरतलब है कि मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) वर्ष 2023-24 में 135 मिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादन व प्रेषण के लिए प्रयासरत है। वर्तमान लक्ष्य की पूर्ति के साथ दीर्घकालिक खनन के आलोक में कंपनी लगातार पर्यावरण अनुकूल मशीनीकरण व डिजिटलीकरण पर बल दे रही है।

ये भी रहे उपस्थित

इस दौरान महाप्रबंधक (निगाही) आशुतोष द्विवेदी, महाप्रबंधक (उत्खनन) भारतेंदु कुमार, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष एवं क्षेत्रों और इकाइयों के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए-

Miniratna NCL: मिनीरत्न NCL की इस खदान में कबाड़ चोरों ने हमलाकर सुरक्षा गार्डों को बनाया था बंधक; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News