MP News: MP में स्कूलों के अतिथि शिक्षकों को लोक शिक्षण ने दी ये बड़ी राहत; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में स्कूलों (Schools) के अतिथि शिक्षकों (guest teachers) को आयुक्त लोक शिक्षण (Commissioner of Public Instruction) ने मानदेय भुगतान (honorarium payment) के रूप में बड़ी राहत दी है।

दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) के अंतर्गत कार्यरत अतिथि शिक्षकों (guest teachers) को उनके मानदेय भुगतान (honorarium payment) के संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण (Commissioner of Public Instruction) ने पत्र लिखकर निर्देश जारी किये हैं। यह पत्र स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को लिखा गया है। कोषालय अधिकारियों द्वारा IFMIS के आधार पर मिलान और परीक्षण कर ही केवल रिक्त पद के विरुद्ध ही विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों (guest teachers) के मानदेय का भुगतान (honorarium payment) किया जायेगा।

अतिथि शिक्षकों (guest teachers) के मानदेय भुगतान (honorarium payment) के संबंध में वित्त विभाग ने आयुक्त लोक शिक्षण (Commissioner of Public Instruction) और संचालक कोष एवं लेखा को भी पत्र लिखकर इस संबंध में निर्देश जारी किये हैं।

शासकीय माध्यमिक शालाओं को मिला फर्नीचर

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शासकीय माध्यमिक शालाओं में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत फर्नीचर (डेस्क एवं बैंच) प्रदान किया जा रहा है। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने संबंधित जिला कलेक्टर-सह-जिला मिशन संचालक को पत्र लिखकर आवश्यक निर्देश जारी किये हैं। इस संबंध में संबंधित माध्यमिक शालाओं के प्रिंसिपल और संस्था प्रभारियों को भी निर्देश जारी किये गये हैं। उन्हें शाला को दिये जाने वाले फर्नीचर की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है। अब तक शालाओं को 58 हजार 553 सेट प्रदाय किये जा चुके हैं।

ये भी पढ़िए- MP News: प्रधानमंत्री ने MP के किन विश्वविद्यालयों को दी 400 की सौगातें?; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV