MP News: रीवा और मऊगंज जिले में पेंशन शिविरों का आयोजन; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) मऊगंज जिले (Mauganj districts) में पेंशन शिविरों (pension camps) का आयोजन संभागीय पेंशन कार्यालय (Divisional Pension Office) रीवा (Rewa) में किया जा रहा है।

कमिश्नर रीवा संभाग गोपालचन्द्र डाड (Commissioner Rewa Division Gopalchandra Dad) ने समस्त विभाग प्रमुख तथा आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित तिथियों में आयोजित होने वाले पेंशन शिविर (pension camps) में अपने विभाग से संबंधित लंबित पेंशन (pension) प्रकरणों का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 22 एवं 23 फरवरी को जल संसाधन, लोक निर्माण एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के पेंशन ( (pension)) प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। इसी प्रकार 26 फरवरी को गृह विभाग एवं 27 फरवरी को अन्य सभी विभागों के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण होगा। कमिश्नर (Commissioner Rewa Division Gopalchandra Dad) ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभाग के लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु अपने क्षेत्राधिकार के कार्यालय प्रमुखों को अपने लिपिक के साथ उपस्थित रहकर लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित कराएं।

संभागान्तर्गत रीवा एवं मऊगंज जिले (Mauganj districts) में लंबित पेंशन/परिवार पेंशन प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए पेंशन शिविरों (pension camps) का आयोजन संभागीय पेंशन कार्यालय (Divisional Pension Office) रीवा (Rewa) में किया जा रहा है।

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष का जिले में आगमन; जानिए कब?

MP News: उमरिया में लगने वाला है रोजगार मेला, बेरोजगार को मिलेगा सुनहरा अवसर; जानिए कब?

MP News: सीधी जिला सलाहकार समिति की बैठक; जानिए कब?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV