MP News: रीवा में कैंसर शिविर के लिए 79815 की जाँच में 1455 रोगी चिन्हित; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) रीवा जिले (Rewa districts) में 24 और 25 फरवरी को नि:शुल्क कैंसर और जाँच शिविर (Free cancer and check-up camp) आयोजित किया जा रहा है।

इस संभागीय शिविर (Free cancer and check-up camp) का आयोजन प्रशासन तथा इंदौर कैंसर फाउण्डेशन (Indore Cancer Foundation) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। शिविर (Free cancer and check-up camp) कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। शिविर (Free cancer and check-up camp) में अधिक से अधिक कैंसर के संभावित रोगियों की जाँच और उपचार के लिए जिले भर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सिविल अस्पतालों में शिविर लगाए गए।

इन शिविरों (Free cancer and check-up camp) में अब तक 79815 लोगों की जाँच की गई। इसमें संभागीय शिविर (Free cancer and check-up camp) के लिए 1455 संभावित कैंसर रोगी चिन्हित किए गए हैं। इनमें 561 स्तन कैंसर तथा 894 में मुख कैंसर के लक्षण पाए गए हैं।

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष का जिले में आगमन; जानिए कब?

MP News: उमरिया में लगने वाला है रोजगार मेला, बेरोजगार को मिलेगा सुनहरा अवसर; जानिए कब?

MP News: सीधी जिला सलाहकार समिति की बैठक; जानिए कब?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV