MP News: कलेक्टर उमाशंकर भार्गव (Collector Umashankar Bhargava) के द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत जिले में सतत निरीक्षण (continuous inspection) कर खाद्य पदार्थों का नमूना संग्रहण कार्य जारी है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी एडलिन ई पन्ना ने बताया कि निरीक्षण (continuous inspection) कार्य के दौरान राजपूत रेस्टोरेंट से मिल्क, पेड़ा, पेठा इत्यादि खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्रित किए हैं। इसके अलावा किरण ट्रेडर्स से सोयाबीन तेल का नमूना जांच हेतु एकत्रित किया गया है इन खाद्य पदार्थों के लिए गए सैंपलों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला (State Food Testing Laboratory for testing) भेजा गया है। जांच उपरांत खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
प्राप्त दिशा निर्देशों के परिपालन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम (Safety Administration team) ने विदिशा के ढोल खेड़ी चैराहा स्थित राजपूत रेस्टोरेंट पहुंचकर निरीक्षण (Vidisha and inspected it) किया गया।
ये भी पढ़िए-