MP News: 58 में से 45 शराब दुकानों का नवीनिकरण एवं लॉटरी के माध्यम से किया गया निष्पादन; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

MP News: सिवनी जिले (Seoni district) में 58 में से 45 शराब दुकानों (liquor shops) को नवीनिकरण एवं लॉटरी (through renewal and lottery) के माध्यम से निष्पादन किया गया।

कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई संपूर्ण प्रक्रिया में सहायक आबकारी आयुक्त शैलेष जैन (Shailesh Jain) सहित समस्त आबकारी विभाग का अमला तथा आवेदकों की उपस्थिति रही। निष्पादन उपरांत 01 अरब 76 करोड 60 लाख 86 हजार 7 सौ 60 रूपये के राजस्व राशि सुरक्षित की गई। सहायक आबकारी आयुक्त जैन (Shailesh Jain) ने बताया कि शेष रही 13 दुकानों (liquor shops) 04 समूह दल सागर, बुधवारी, बरघाट एवं उगली जिनका आरक्षित मूल्य 52 करोड 28 लाख 6 हजार 7 सौ 35 रूपये है के लिए 27 फरवरी 2024 से 04 मार्च 2024 तक एमपी टेंडर पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

कलेक्टर क्षितिज सिंघल (Collector Kshitij Singhal), पुलिस अधीक्षक आर के सिंह (Police RK Singh) एवं सी ई ओ जिला पंचायत नवजीवन पंवार (CEO District Panchayat Navjeevan Panwar) की उपस्थिति में जिले में 58 में से 45 शराब दुकानों (liquor shops) को नवीनिकरण एवं लॉटरी (through renewal and lottery) के माध्यम से निष्पादन किया गया।

ये भी पढ़िए-

MP News: फरार अज्ञात आरोपी के एक प्रकरण में सूचना देने वालो को इनाम की घोषणा; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Live TV