MP News: पेयजल संकट निवारण के लिये कंट्रोल रुम स्थापित; जानिए कौन करेगा निगरानी?

By
On:
Follow Us

MP News: सतना जिले (Satna district) में जलस्तर में गिरावट से (falling water level) हुई समस्या की सतत निगरानी के लिये कंट्रोल रुम (control room) स्थापित किया गया है।

कंट्रोल रुम (control room) का दूरभाष क्रमांक 07672-226286 है। प्रभारी अधिकारी बालेंद्र तिवारी (मोबाईल नंबर 9685243146) को बनाया गया है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने बताया कि कंट्रोल रुम (control room) में दूरभाष से प्राप्त समस्यायों को अटेंड करने दो पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक की प्रथम पाली में रामसुरेश तिवारी और संतोष सोंधिया तथा दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक की द्वितीय पाली में परमेश्वरदीन कोल और संदीप कुमार दाहिया को तैनात किया गया है।

कार्यपालन यंत्री ने बताया कि साप्ताहिक अवकाश (weekly holidays) के दिनों में प्रथम पाली में रमाकांत मल्लाह (मो.नं. 9755094710) एवं द्वितीय पाली में शंकर पटेल (मो.नं. 7415296495) की ड्यूटी लगाई गई है।

ये भी पढ़िए-

MP News: फरार अज्ञात आरोपी के एक प्रकरण में सूचना देने वालो को इनाम की घोषणा; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV