Miniratna NCL: मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) के झिंगुरदा क्षेत्र (Jhingurda area) ने सीएसआर (CSR) के तहत गोपद नदी जल ग्रहण उपचार हेतु एमओयू (MoU) किया है।
शुक्रवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Miniratna NCL) की झिंगुरदा परियोजना ने निगमित सामाजिक दायित्व (Corporate Social Responsibility) के तहत वन परिक्षेत्र, माड़ा (Singrauli) में गोपद नदी जल ग्रहण उपचार एवं विकास हेतु वन विभाग, सिंगरौली के साथ एक एमओयू किया। इस दौरान मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) से क्षेत्रीय महाप्रबंधक (Jhingurda) अरुण कुमार त्यागी और वन मंडलाधिकारी अखिल बंसल ने एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
गौरतलब है कि हाल ही में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) द्वारा सीएसआर (CSR) के तहत माड़ा ईको पार्क में सुरक्षा के लिए चैनलिंक फेंसिंग की व्यवस्था हेतु एमओयू किया गया है। पूर्व में भी मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की झिंगुरदा परियोजना द्वारा वन विभाग के साथ सिंगरौली (Singrauli) स्थित मयार नदी जल ग्रहण उपचार हेतु भी करार किया गया था।
एमओयू (MoU) के तहत झिंगुरदा परियोजना के द्वारा वन विभाग, सिंगरौली को वन परिक्षेत्र, माड़ा में गोपद नदी के जल ग्रहण उपचार एवं विकास हेतु 497.59 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। इस दौरान गोपद नदी के जल स्तर को बढ़ाना, आस पास के क्षेत्र के विकास हेतु पेड़ पौधे लगाना, चेकडम, पुलिया आदि का निर्माण जैसे कार्य किए जाएंगे।
ये भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर एनसीएल की झिंगुरदा परियोजना से विभागाध्यक्ष, अधिकारी और वन विभाग, सिंगरौली के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।’
ये भी पढ़िए-