Morva Displacement: मोरवा में धारा 9 प्रभावी होने के बाद हुई में मोरवावासियो ने NCL से पूछा?; जानिए

By
On:
Follow Us

Morva Displacement: सिंगरौली जिले (Singrauli District) के मोरवा में धारा 9 (Section 9 in Morva) प्रभावी होने के बाद धारा 9 (Section 9) से जुड़ी प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है और इससे मोरवा (Morva) क्षेत्र में काफी हलचल भी मची हुई है।

इस क्रम में रविवार को मोरवा (Morva) के बस स्टैंड के समीप स्थित शिव मंदिर परिसर में कई सैकड़ा लोग जुटे और विस्थापन के मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किए। दरअसल, मौका था मोरवा (Morva) से विस्थापित (displaced) और प्रभावित होने वाले परिवारों के सदस्यों की एक आम सभा का आयोजन का। जहां लंबी चर्चा दौरान कई महत्वपूर्ण सुझाव पर लोगों ने दिए। साथ ही ये मांग उठी कि उन्हें विस्थापित (displaced) किया जाना है तो उससे पहले उन्हें स्थापित करने की मजबूत रूपरेखा तैयार कर ली जाये।

बैठक में ये भी कहा गया कि मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) प्रबंधन यह क्लीयर करे वह उन सभी के विस्थापित (displaced) होने के बाद कहां और किन परिस्थितियों में बसाने को योजना बनाए हैं?

जानकारी के मुताबिक, इस आम सभा दौरान करीब तीन सैकड़ा लोगों ने अपना हस्ताक्षरितस्व -घोषणा पत्र भी दिया। जिसमें विस्थापित परिवार (displaced families) व विस्थापन प्रभावित (displacement affected) परिवार होने की जानकारी दी गई। साथ ही कुटुंब के मुखिया ने अपने नाम के साथ वयस्क और अवस्य सदस्यों की संख्या महिला व पुरूष को अलग-अलग अंकित किया।

ये भी पढ़िए- NCL Recruitment: मिनीरत्न एनसीएल ने निकाली बम्पर नौकरियां, देखिए डिटेल

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV