PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देशभर के 554 रेलवे स्टेशन (railway stations) के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का सोमवार को वर्चुअली शिलान्यास किया। इनमें मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के 33 रेलवे स्टेशन (railway stations) शामिल हैं।
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) अमृत रेलवे स्टेशन (Amrit Railway Station) योजना के तहत इंदौर, मंदसौर, सीहोर, मक्सी, नागदा जंक्शन, नीमच, खाचरोद, शुजालपुर, बालाघाट जंक्शन, छिंदवाड़ा जंक्शन, मंडला फोर्ट, नैनपुर, सिवनी, अनूपपुर, बिजूरी, शहडोल, उमरिया, भिंड, दतिया, हरपालपुर, मुरैना, अशोकनगर, खिरकिया, सांची, शाजापुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, ब्यौहारी, बरगवां, जबलपुर, उज्जैन, बीना और खंडवा रेलवे स्टेशन को अपग्रेड किया जाएगा।
3276 करोड़ रुपए से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इन 33 स्टेशनों के पुनर्विकास के साथ 133 रोड ओवरब्रिज और अंडरपास भी बनाए जाएंगे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी (Prime Minister Shri Modi) ने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि ये अमृत भारत स्टेशन (Amrit Railway Station) विकास और विरासत दोनों के प्रतीक होंगे। उन्होंने बताया कि ओडिशा में बालेश्वर रेलवे स्टेशन को भगवान जगन्नाथ मंदिर की थीम पर डिजाइन किया गया है, सिक्किम के रंगपुर में स्थानीय वास्तुकला की छाप होगी, राजस्थान में सांगनेर स्टेशन 16वीं शताब्दी की हैंड-ब्लॉक प्रिंटिंग प्रदर्शित करेगा, तमिलनाडु में कुंभकोणम स्टेशन चोल प्रभाव को प्रदर्शित करेगा, अहमदाबाद स्टेशन मोढेरा सूर्य मंदिर से प्रेरित है, द्वारका स्टेशन द्वारकाधीश मंदिर से प्रेरित है, आईटी सिटी गुरुग्राम स्टेशन आईटी थीम पर आधारित होगा, जिसका अर्थ है कि अमृत भारत स्टेशन उस शहर की विशेषताओं को दुनिया से परिचित कराएगा। उन्होंने कहा कि ये स्टेशन दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के अनुकूल होंगे।
ये भी पढ़िए-