Rewa News: रीवा में आखिर महिला सरपंच ने क्यों दी आत्मदाह की चेतावनी?; जानिए मामला

By
On:
Follow Us

Rewa News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले (Rewa district) में सिरमौर (Sirmaur) के पिपरा पंचायत (Pipra Panchayat) की महिला सरपंच शिकायती आवेदन (complaint application) लेकर रीवा एसपी कार्यालय (Rewa SP office) पहुंची।

महिला ने एसपी कार्यालय (Rewa SP office) पहुंचकर खुद को जान का खतरा भी बताया है। अरुण कुमारी ने कहा कि मैं 2022 में सरपंच निर्वाचित हो गई थी। जिसके बाद से सचिव द्वारा आज तक पंचायत में घुसने तक नही दिया गया। जिसकी शिकायत (complained) मैंने कई बार अधिकारियों से की लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।

बता दें कि जिसके लिए महिला ने भोपाल में मुख्यमंत्री आवास (Chief Minister’s residence in Bhopal) के सामने पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करूंगी। जिसके लिए मैंने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र (written a letter to the Chief Minister) लिखा है।

Rewa News: रीवा में आखिर महिला सरपंच ने क्यों दी आत्मदाह की चेतावनी?; जानिए मामला

 

ये भी पढ़िए-

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. यादव को भेंट किया गया असम में बना विशेष तिरंगा; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News