NCL Singrauli: सिंगरौली जिले (Singrauli district) में संचालित कोल इंडिया (Coal India) की अनुषंगी मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की दो परियोजनाओं का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार, 29 फरवरी को वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की जिन दो परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे, वो फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाये (FMC) हैं। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की जयंत परियोजना क्षेत्र की सीएचपी-साइलो और दुधिचुआ परियोजना क्षेत्र की सीएचपी-साइलो का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
साथ ही ये जानकारी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की दो परियोजनाओं के साथ सिंगरौली जिले (Singrauli district) के 429 निर्माण कार्यो का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
ये भी पढ़िए- MP News: प्रधानमंत्री ने 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का वर्चुअल शुभारंभ; जानिए खबर