Mauganj News: मऊगंज जिले (Mauganj district) को मिली बड़ी सौगात क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल (MLA Pradeep Patel) ने मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) का आभार जताया है।
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कल संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में मऊगंज जिले (Mauganj district) बनाये जाने के बाद एक और बड़ी सौगात मिली है। जिसमें चार हजार एक सौ सतसठ करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली सीतापुर हनुमना माइक्रो लिफ्ट एरिगेशन परियोजना (Sitapur Hanumana Micro Lift Irrigation Project) को मंजूरी मिली है ।पूरे मामले में क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल (MLA Pradeep Patel) की मानें तो इस महत्वाकांक्षी परियोजना से मऊगंज विधानसभा में साढ़े तीन सौ से अधिक गांवों की एक लाख पचास हजार सात सौ पचास एकड़ से ज्यादा रकवा की सिंचाई हो सकेगी कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इसमें काम शुरू होगा।
इस परियोजना में उत्तर प्रदेश बिहार (Uttar Pradesh and Bihar) जाने बाले पानी का 25 प्रतिशत हिस्सा रीवा सीधी (Rewa Sidhi) के कुछ भाग के साथ ही सबसे ज्यादा इसका लाभ मऊगंज विधानसभा (Mauganj assembly) को मिलेगा।
ये भी पढ़िए-