MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) निर्वाचन आयोग (Election Commission’s) के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन (Anupam Rajan) द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आगामी लोकसभा निर्वाचन (2024 Lok Sabha elections) की तैयारियों की समीक्षा की गयी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Anupam Rajan) ने जिला निर्वाचन अधिकारी से जिले में निर्वाचन के संबंध में बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वीडियो कान्फ्रेसिंग में लोकसभा निर्वाचन के लिए 1500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों के सहायक मतदान केन्द्र बनाये जाने की कार्यवाही तथा मतगणना स्थल के प्रस्ताव की तैयारी के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Anupam Rajan) ने मतदाता फोटो पहचान पत्रों के वितरण, नोडल अधिकारियों की नियुक्ति, निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था, बलनरेबल मैपिंग, संपत्ति विरूपण, दल के गठन, रूटचार्ट के निर्धारण, शिकायत कक्ष एवं कंट्रोल रूम की स्थापना सहित अन्य विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
ये भी पढ़िए-