MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (State Rural Livelihood Mission) के तहत गठित सीता स्वसहायता समूह द्वारा आजीविका फ्रेश (Aajeevika Fresh) नाम से सब्जियों (Vegetables) की विक्री की जा रही है।
ग्राम छिरहटा निवासी सुनीता कुशवाहा (Sunita Kushwaha) ने आजीविका मिशन से जुड़कर कृषि सखी के रूप में रीवा तथा भोपाल में जैविक खेती (organic farming) का प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने फल और सब्जी की खेती के लिए घर में ही भूनाडेप, नीम अस्त्र, बीजामृत एवं अन्य जैविक खाद तथा जैविक कीटनाशक तैयार किये। इनके उपयोग से सब्जियों के स्वाद और गुणवत्ता में वृद्धि हुई। कुशवाहा (Sunita Kushwaha) द्वारा बैगन, पालक, मेथी, मूली, पत्तागोभी, धनिया, मिर्ची तथा टमाटर की जैविक खेती की जा रही है।
इससे हर महीने लगभग 20 हजार रूपये की आय प्राप्त हो जाती है। इस आय को बढ़ाने के लिए सुनीता (Sunita Kushwaha) ने दो गाय तथा एक भैंस खरीद कर दूध विक्रय का भी व्यवसाय शुरू कर दिया है। इससे हर महीने लगभग 5 हजार रूपये की अतिरिक्त आय प्राप्त हो रही है।
ये भी पढिए-