VHP: विश्व हिंदू परिषद ने सिंगरौली का नया जिलाध्यक्ष किसे बनाया?; जानिए खबर में

By
Last updated:
Follow Us

VHP: विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने हालही में सिंगरौली जिले (Singrauli district) का नया जिलाध्यक्ष (District Head) चुना है और नाम की घोषणा भी कर दी है।

दरअसल, विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने सिंगरौली जिले (Singrauli district) का नया जिलाध्यक्ष डॉ डीके मिश्रा (District Head Dr. DK Mishra) को बनाया है। डॉ डीके मिश्रा (Dr. DK Mishra) सिंगरौली (Singrauli) के जिला मुख्यालय में संचालित मिश्रा पॉली क्लिनिक एंड नर्सिंग होम (Mishra Poly Clinic and Nursing Home) के संचालक और रेडक्रॉस सोसायटी सिंगरौली (Singrauli) के सचिव हैं। डॉ डीके मिश्रा (Dr. DK Mishra) का नाम विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के नए जिलाध्यक्ष (District Head) के रूप में घोषणा विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) की महाकौशल प्रांत बैठक में को गई। ये बैठक सिंगरौली जिले (Singrauli district) ने मिनिरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) के निगाही परियोजना स्थित कंपोजीट बिल्डिंग में आयोजित की गई।VHP: विश्व हिंदू परिषद ने सिंगरौली का नया जिलाध्यक्ष किसे बनाया?; जानिए खबर में

डॉ डीके मिश्रा (Dr. DK Mishra) को विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) का जिलाध्यक्ष (District Head) बनाने के अलावा मातृशक्ति की संयोजिका संध्या सिंह को बनाया गया और रामेश्वर सिंह को जिला इकाई का संरक्षक बनाया गया है।

विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) की बैठक में 3 साल के अंतराल के बाद संगठन विस्तार की योजना के अंतर्गत अनेकों कार्यकर्ताओं का दायित्व परिवर्तन एवं कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व प्रदान किया गया। इस दौरान प्रांत के अन्य जिलों की भी टीमों की भी घोषणा की गई है। इस दो दिवसीय बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय सह संगठन मंत्री विनायक राव, प्रांत अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष भास्कर चौबे, प्रांत मंत्री उमेश मिश्रा, पूर्व संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह चौहान, नवनियुक्त प्रांत संगठन मंत्री जितेंद्र वर्मा शामिल हुये। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सह मंत्री पवन सिंह ने बताया कि इस प्रांतीय कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिनकी अहम भूमिका रही, उसमें जिला से मंत्री राजू दुबे, संयोजक राजकरण वैश्य, प्रखंड मंत्री सतेंद्र पांडेय, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, प्रखंड संयोजक राजबली वैश्य, सुरेन्द्र पटेल, कमल सिंह, नन्द चतुर्वेदी, अंशुल श्रीवास्तव, सूरज साकेत, बृजेश सिंह, धीरज डोगरे, लवलेश वैश्य, सुनील सिंह, रौनक अरोड़ा सहित अन्य शामिल हैं।

ये भी पढ़िए- MP News: जिला स्तरीय समीक्षा और निगरानी समिति की बैठक संपन्न; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV