Singrauli Black Sunday: तीन अलग अलग सड़क हादसों (Road Accident) में सिंगरौली जिले (Singrauli District) के सात लोगो की मौत रविवार (Sunday) को हो गई। जिससे ये संडे का दिन सिंगरौली का ब्लैक संडे (Singrauli Black Sunday) बन गया।
दरअसल, रविवार (Sunday) को पहला हादसा (Accident) सिंगरौली जिले (Singrauli District) के बरका चौकी क्षेत्र के धौहनी गांव के पास हुआ। जिसमे कार और बाइक की टक्कर से दंपत्ति की मौत हो गई। दूसरा हादसा (Accident) यूपी के रेनुकूट में मकरा के पास हुआ। जिसमें सिंगरौली जिले (Singrauli District) के ग्राम ढ़ेकी निवासी एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे (Road Accident) में दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि तीसरा सड़क हादसा (Road Accident) देर रात बरगवां थाना क्षेत्र के बगदरी में हुआ और इसमें एक युवक की मौत हो गई।
इस प्रकार से रविवार (Sunday) को इन तीन अलग अलग सड़क हादसों में सिंगरौली जिले (Singrauli District) के सात अलग अलग लोगों की मौत हो गई और मातम छा गया। इससे ये रविवार का दिन सिंगरौली के लिए ब्लैक संडे (Singrauli Black Sunday) बन गया।
Singrauli Black Sunday: शादी में जा रहे दंपत्ति की दूल्हा-दुल्हन की कार की टक्कर से मौत
सिंगरौली जिले (Singrauli District) में धौहनी कछरा निवासी बृजेंद्र सिंह उम्र 24 साल पत्नी सुनीता सिंह उम्र 21 साल, अपनी दो बेटियों रीना 5 साल और जूही 1 साल को लेकर बारात में शामिल होने के लिए बरगवां जा रहे थे। ये सभी बाइक जाने घर से निकले ही थे कि सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतरी भीषण थी कि बाइक सवार पति की मौके पर मौत हो गई और गंभीर रुप से घायल पत्नी को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं दोनो मासूम बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं और अस्पताल में इलाजरत हैं।
Singrauli Black Sunday: कार पर पलटा राखड लोड ट्रक, एक ही परिवार चार मृत
सिंगरौली जिले (Singrauli District) के ग्राम ढेकी निवासी एक ही परिवार के चार लोग रामायण प्रसाद शर्मा उम्र 50 साल पत्नी रीता शर्मा उम्र 48 साल, दीपक शर्मा उम्र 25 साल और सुकुमारी देवी रविवार की सुबह कार से वाराणसी के लिए निकले थे। कार जब रेनुकूट के मकरा के पास पहुंची, उसी समय सामने से तेज गति से आ रहा राखड़ लोड ट्रक अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया। कार राखड़ लोड ट्रक के नीचे दबी रही, जिससे कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे की जानकारी जब यूपी पुलिस को लगी तो पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राखड़ लोड ट्रक के नीचे दबी कार को रेस्क्यू अभियान चलाकर बाहर निकाला। जब तक कार को बाहर निकाला गया, तब तक कार सवार चारों लोगों की मौत हो चुकी थी।राखड़ के नीचे दबी कार को जेसीबी लगवाकर राखड़ को अलग करवाया तब जाकर दबी कार को बाहर निकाला जा सका।
Singrauli Black Sunday: बरगवां के बगदरी के हादसे में एक की मौत दूसरा घायल
सिंगरौली जिले (Singrauli District) में रविवार की देर रात बरगवां थाना क्षेत्र अन्तर्गत बगदरी में एक सडक़ हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि रामसागर विश्वकर्मा अपने साथी जाबिर के साथ पैदल ही कहीं जा रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में रामसागर की मौके पर मौत हो गई और दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया है। जिसे बरगवां टीआई विद्यावरिधि तिवारी ने अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़िए- Singrauli breaking: सिंगरौली में गोली जैसे आसमान से बरसे ओले; जानिए खबर