Satna Ki Beti: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) की बेटी वैष्णवी (Vaishnavi) ने रूस में गोल्ड मेडल (gold medal in Russia) जीत कर अंतराष्ट्रीय स्तर पर कमाल (wonders at the international level) कर दिया है।
दरअसल, सतना शहर की रहने वाली वैष्णवी (Vaishnavi) ने रूस के मॉस्को में आयोजित इंटरनेशनल वुशु स्टार चैंपियनशिप के 48 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल (gold medal in Russia) जीता है। फाइनल मुकाबले में सतना की बेटी वैष्णवी (Vaishnavi) ने रूस के खिलाड़ी को उसके घर में ही मात देकर गोल्ड मेडल (gold medal in Russia) जीता है। इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की वुशु प्लेयर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
सतना की बेटी वैष्णवी (Vaishnavi) की इस कामयाबी पर सीएम डॉ मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) और डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल (Rajendra Shukla) ने भी X व अन्य सोशल प्लेटफार्म पर बधाई दी है।
मॉस्को में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 12 देशों के वुशु खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इसमें मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 5 खिलाड़ी स्पर्धा में शामिल हुए थे। इन सब के बीच सतना की बेटी वैष्णवी (Vaishnavi) ने अपनी प्रतिभा और शानदार प्रदर्शन के बूते खिताब (gold medal in Russia) जीत लिया। इस जीत के साथ वैष्णवी (Vaishnavi) ने देश- प्रदेश के साथ-साथ सतना जिले का भी नाम रोशन किया है।
2019 में भी जीती थी गोल्ड
इससे पहले साल 2019 में हुए जूनियर नेशनल चैंपियनशिप (Junior National Championship) में भी सतना की बेटी वैष्णवी (Vaishnavi) गोल्ड मेडल जीत (gold medal in Russia) चुकी हैं। वैष्णवी के पिता विनोद त्रिपाठी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पुलिस में कार्यरत हैं। उनकी बड़ी बहन गीतांजलि एक वुशु प्लेयर हैं और वे एक इंटरनेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत (gold medal in Russia) चुकी हैं। वैष्णवी (Vaishnavi) बताती है कि उनकी बड़ी बहन के चलते ही उनका रुझान वुशु की तरफ बढा। बेटियों की रुचि देख कर पिता ने भी उनका भरपूर साथ दिया। अब बेटियों ने भी गोल्ड मेडल (gold medal) जीतकर पिता को गौरवान्वित किया है।
ये भी पढिए-