Rewa News: विंध्य विकास प्राधिकरण (Vindhya Development Authority) के सीईओ (CEO) को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रीवा लोकायुक्त (Rewa Lokayukta) की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रंजीत सिंह की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है। वहीं, इस मामले को लेकर ये जानकारी सामने आई है कि विंध्य विकास प्राधिकरण (Vindhya Development Authority) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश कुमार साकेत शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए पहले ही ले चुके थे।
फिर जब बुधवार को वह शिल्पी प्लाजा ए ब्लॉक में स्थित अपने कार्यालय में 30 हजार रुपए रिश्वत ले रहे थे तो पहले से मुस्तैद लोकायुक्त (Lokayukta) की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि वो ग्राम पंचायत माझियारी का उप सरपंच है। उसकी पंचायत में पक्की नाली और ग्रेवल रोड का निर्माण कराया जाना है। जिसके लिए राशि भी स्वीकृत हो चुकी है। साथ ही जिसकी एक किस्त भी प्राप्त हो गई है। लेकिन बकाया राशि निकालने के लिए सीईओ द्वारा 40 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त (Lokayukta) से की।
इसके बाद लोकायुक्त (Lokayukta) पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ के निर्देश पर सुनियोजित तरीके से यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, आरक्षक प्रमेंद्र कुमार सहित 15 सदस्य शामिल रहे।
ये भी पढ़िए- MP News: आगामी सिंहस्थ के कार्यों पर भी चर्चा- मुख्यमंत्री यादव; जानिए