MP News: जिले में चलाया जा रहा है बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: इंदौर जिले (Indore district) को बालभिक्षुक मुक्‍त किये जाने हेतु कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) द्वारा दिए गए निर्देशानुसार विभिन्न विभागों के 7 दलों गठन किया गया है।

बालभिक्षुक मुक्‍त किये जाने हेतु कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) द्वारा दिए गए निर्देशानुसार विभिन्न विभागों के 7 दलों गठन किया गया है। गठित दलों द्वारा गुरूवार को जिले के विभिन्न चौराहों एवं धार्मिक स्थलों पर बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान (Child Beggary Prevention Campaign) चलाया गया। अभियान (Child Beggary Prevention Campaign) अन्तर्गत कुल 58 पंडित, मौलवी एवं आमजन एवं 35 परिवारों, माता-पिता एवं 17 बालकों को दल द्वारा समझाईश दी गई एवं दोबारा भिक्षावृत्ति करते पाये जाने पर किशोर न्याय अधिनियम 2015 एवं संशोधित अधिनियम 2021 के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।

कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) ने निर्देश दिए हैं इंदौर जिले में बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान (Child Beggary Prevention Campaign) चलाया जा रहा है।

 

ये भी पढिए-

MP News: कलेक्टर ने शासकीय अस्पतालों स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने के दिए कड़े निर्देश; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News