MP News: ऊर्जा मंत्री तोमर (Energy Minister Tomar) ने बधाई देते हुए कहा कि पावर जनरेटिंग कंपनी (power generating company) नवकरणीय ऊर्जा (renewable energy) के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य कर बिजली का उत्पादन बढ़ाएगी।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) ने शनिवार को मंदसौर जिले के रातागुराडिया स्थित मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी (power generating company) के सात मेगावाट सोलर ऊर्जा संयंत्रों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया। इन संयंत्रों के निर्माण में लगभग 42 करोड़ रुपये की लागत आयी एवं इनसे प्रतिवर्ष लगभग सवा करोड़ यूनिट विद्युत उत्पादन होना अनुमानित है।
बता दे कि इन संयंत्रों के निर्माण में लगभग 42 करोड़ रुपये की लागत आयी एवं इनसे प्रतिवर्ष लगभग सवा करोड़ यूनिट विद्युत उत्पादन (1.25 crore units of electricity) होना अनुमानित है।
ये भी पढ़िए-