MP News: कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (Executive Chairman National Legal Services Authority New Delhi) एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार वर्ष 2024 की पहली नेशनल लोक अदालत (National Lok Adalat) शनिवार को आयोजित हुई।
जिला विधिक सहायता अधिकारी दीपक शर्मा (District Legal Aid Officer Deepak Sharma) ने बताया कि निराकृत किए गए मामलों में न्यायालयों में लंबित 1099 मामलों में लगभग 11 करोड 18 लाख 30हजार 48 की राशि के अवॉर्ड पारित हुए। इसके अलावा बैंक, नगरपालिका, विद्युत के 4 हजार 987 पूर्ववाद प्रकरणों में 06 करोड 5 लाख 84 हजार से अधिक की राशि लोक अदालत (National Lok Adalat) के माध्यम से वसूल की गई। निराकृत प्रकरणों में मोटर दुर्घटना के 194, चैक बाउंस के 227, आपराधिक 407, वैवाहिक 49, सिविल 39, विद्युत के 126 प्रकरण सम्मिलित रहे। इस बार नेशनल लोक अदालत (National Lok Adalat) के माध्यम से जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग के 09 मामले निराकृत हुये। जिनमें 72 लाख 32 हजार 430 के अवार्ड पारित हुए।
नेशनल लोक अदालत (National Lok Adalat) में आपसी समझौते से 5953 प्रकरण निराकृत हुए।
ये भी पढ़िए-