MP Latest News: रीवा, सीधी, सिंगरौली में सड़क निर्माण कार्यों को लेकर उपमुख्यमंत्री का निर्देश; जानिए

By
On:
Follow Us

MP Latest News: विंध्य क्षेत्र (Vindhya region) के जिलों के लिए ताज़ा खबर है। खबर ये है कि एमएपीआरडीसी (MAPRDC) के सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की वृहद् समीक्षा उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Deputy Chief Minister Rajendra Shukla) ने सोमवार को की है।

सोमवार को मंत्रालय वल्लभ भवन में अगोजित बैठक में उपमुख्यमंत्री शुक्ल (Deputy Chief Minister Rajendra Shukla) ने एमएपीआरडीसी (MAPRDC) के कार्यो की समीक्षा उपरान्त संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये। इस बैठक में एनएच-30 के रीवा बाईपास खंड के फ़ोर-लेन का कार्य, एनएच-39 के सीधी-सिंगरौली सेक्शन के शेष कार्य और एसएच-57 रीवा-शहडोल से टेटका मोड़ खंड के 2-लेन कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की।

साथ ही उपमुख्यमंत्री ने सीधी-सिंगरौली मार्ग (Sidhi-Singrauli road) में जर्जर गोपद पुल और एप्रोच रोड के कार्य को भी प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।

यह सभी कार्य विंध्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होंगे एवं आम जनमानस को आवागमन में सुगमता प्रदान करेंगे।

 

ये भी पढिए-

Singrauli Breaking: मुआवजे के लिए निर्माणाधीन मकान की छत गिरी 3 मज़दूर दबे; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News