Singrauli News: नगर निगम सिंगरौली (Municipal Corporation Singrauli) की टीम ने ओबी कंपनी दिलीप बिल्डकान (OB Company Dilip Buildcon) के कार्यालय को सील कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को नगर निगम सिंगरौली (Municipal Corporation Singrauli) के द्वारा मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) की निगाही परियोजना में संचालित ओबी कंपनी दिलीप बिल्डकान (OB Company Dilip Buildcon) के कार्यालय को इसलिए सील किया है क्योंकि ओबी कंपनी दिलीप बिल्डकान (OB Company Dilip Buildcon) के द्वारा संपत्ति कर नहीं भरा गया।
बताया जा रहा है कि ओबी कंपनी दिलीप बिल्डकान (OB Company Dilip Buildcon) पर 16 लाख रुपए का संपत्ति कर बकाया है, जिससे नगर निगम सिंगरौली (Municipal Corporation Singrauli) ने ये कार्यवाही की।
ये भी पढ़िए- Singrauli Breaking: मुआवजे के लिए निर्माणाधीन मकान की छत गिरी 3 मज़दूर दबे; जानिए