Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) दौरे पर बुधवार को उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Deputy Chief Minister Rajendra Shukla) जब जिला मुख्यालय में जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर (District Hospital cum Trauma Center) पहुंचे तब उन्हें पता चला कि यहां तो क्रिटिकल केयर यूनिट (Critical Care Unit) का निर्माण ही शुरू नहीं हुआ है।
यह जानकर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Deputy Chief Minister Rajendra Shukla) मौके पर ही नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि वे दौरे पर जब निकले थे तो सोचे थे कि सिंगरौली (Singrauli) में क्रिटिकल केयर यूनिट (Critical Care Unit) के निर्माण कार्य की प्रगति देखेंगे, लेकिन यहां तो अब तक क्रिटिकल केयर यूनिट (Critical Care Unit) की ड्राइंग-डिजाइन तक नहीं बन पाई है। उन्होंने ये भी कहा कि यदि वे दौरा न करते तो उन्हें पता नहीं चलता कि अभी काम ठप है। उन्होंने कलेक्टर को जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं और निर्माण कार्यों का समय-समय पर दौरा कर निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया, ताकि व्यवस्थाएं ठीक रहें।
मौके पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Deputy Chief Minister Rajendra Shukla) ने ये भी कहा कि ऊपरी तल पर क्रिटिकल केयर यूनिट (Critical Care Unit) के डेढ़ सौ बेड के लिए भवन बनेगा। इसमें 50 बेड आईसीयू-सीसीयू के होंगे तो 100 बेड की अतिरिक्त व्यवस्था रहेगी।
ये भी पढ़िए- Singrauli Breaking: सिंगरौली दौरे पर आ रहे उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल; जानिए कब