National News: भारत सरकार (Government of India) की योजनाओं (schemes) के साथ अन्य योजनाओं (schemes) का पैसा गरीब के खाते में सीधे पहुंचेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि राष्ट्रवासी मेरे परिवार के सदस्य हैं। नागरिक भी अब कहने लगे हैं कि हम मोदी का परिवार हैं। सरकार पिछले 10 वर्षों से नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम कर रही है। नारी सम्मान और सशक्तिकरण हमारे संकल्प का हिस्सा है। देश के करीब सवा पांच सौ जिलों के हितग्राही वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े। अनेक योजनाओं (schemes) के हितग्राही लाभांन्वित किए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (PM-Suraj portal) पोर्टल का शुभारंभ’ किया ।
अब न कोई बिचौलिया, न कमीशन लेने वाला होगा और सिफारिश के लिए किसी गरीब को चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। पीएम-सूरज पोर्टल (PM-Suraj portal) के जरिए वंचित समुदाय में लोगों का आर्थिक सहायता दी जायेगी।
ये भी पढ़िए –