MP News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के एमआईजी इलाके (MIG area) में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान (electronics shop) में आग लग गई।
आग का शुरुआती कारण शॉर्ट सर्किट (short circuit) बताया जा रहा है। दमकल कर्मियों के मुताबिक आग पर काबू कर लिया गया है। आग से पूरी दुकान का सामान और फर्नीचर (shop’s goods and furniture) जलकर खाका हो गया।
फायर ब्रिगेड (fire brigade) के मुताबिक अटल द्वार के पास आदर्श इलेक्ट्रॉनिक्स (Adarsh Electronics) में आग की सूचना मिली थी।
ये भी पढ़िए –