Earthquake in Singrauli: सिंगरौली में आया भूकंप और कांप उठी धरती; जानिए

By
On:
Follow Us

Earthquake in Singrauli: सिंगरौली जिले (Singrauli district) में शुक्रवार को भूकंप (Earthquake) आया और धरती कांप उठी।

जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले (Singrauli district) में ये आया भूकंप (Earthquake) 3.1 तीव्रता का था। भूकंप (Earthquake) के झटके दोपहर 3.48 बजे महसूस किए गए। गनीमत है कि भूकंप (Earthquake) के कारण कोई अप्रिय हालात की सूचना तो अब तक सामने नहीं आई है।

बता दें कि 15 मार्च के पहले भी पिछले 2-3 माह से सिंगरौली जिले (Singrauli district) में कई बार भूकंप (Earthquake) आ रहे हैं।

ये भी पढ़िए-  Singrauli Breaking: सिंगरौली SP बनी निवेदिता गुप्ता; पढ़िए पूरी खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News