Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले (Singrauli District) के नवागत कलेक्टर (new collector) चंद्रशेखर शुक्ला जिले में पहुंच गए हैं।
शनिवार को जिला मुख्यालय Waidhan में कलेक्ट्रेट (Collectorate) पहुंचे IAS चंद्रशेखर शुक्ला (IAS Chandrashekhar Shukla) ने सिंगरौली जिले (Singrauli District) के नवागत कलेक्टर (collector) के रूप में पदभार ग्रहण किया।
बता दें कि शुक्रवार को राज्य शासन के द्वारा सिंगरौली कलेक्टर (Singrauli collector) रहे अरुण परमार की जगह चंद्रशेखर शुक्ला को सिंगरौली जिले (Singrauli District) का नया कलेक्टर (collector) बनाए जाने का आदेश जारी किया था।
ये भी पढ़िए- Singrauli breaking: सिंगरौली का नया कलेक्टर कौन, अरुण परमार का ट्रांसफर; जानिए