What you know: Madhya Pradesh में कितनी आबादी (population) में कौन सा सरकारी स्वास्थ्य केंद्र (Government Health Center) होना चाहिए?
अगर आपके मन में ये सवाल उठ रहा है तो फिर ये खबर आप जरूर पढ़िए। इसके अलावा एक सामान्य ज्ञान के तौर पर भी ये जानना जरूरी है कि हम जिस क्षेत्र में रह रहे हैं वहां कितनी आबादी (population) में कौन का सरकारी स्वास्थ्य केंद्र (Government Health Center) होने का नियम शासन द्वारा तय है?
देखिए, MP में कितनी आबादी (population) में कौन सा सरकारी स्वास्थ्य केंद्र (Government Health Center) होना चाहिए?
ये भी पढ़िए- मध्यप्रदेश के सबसे टॉप जिले: आबादी के मामले में कौन सबसे आगे?; क्या आपको पता है?