MP News: कमिश्नर कार्यालय में गत दिवस बैठक आयोजित, एजेण्डा बिन्दुओं की समीक्षा; जानिए

By
On:
Follow Us

MP News: कमिश्नर कार्यालय में गत दिवस आयोजित (Agriculture Production Commissioner meeting) बैठक में रीवा संभाग के कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड (Rewa Division Commissioner Gopalchandra Dad) ने कृषि उत्पादन आयुक्त बैठक के एजेण्डा बिन्दुओं की समीक्षा की।

कमिश्नर ने कहा कि गेंहू उपार्जन (wheat procurement) के संबंध में सभी तैयारियाँ समय रहते पूरी कर लें। जिन समितियों और स्वसहायता समूहों ने गत वर्ष उपार्जन एवं धान उपार्जन में अनियमितता बरती उन्हें उपार्जन से पृथक करें। सभी जिलों में 15 मार्च तक गेंहू उपार्जन केन्द्रों का निर्धारण कर उनमें उपार्जन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। किसान को छाया, पानी, गेंहू के तौल, गेंहू (wheat procurement) को साफ करने आदि की सुविधाएं सुनिश्चित करें। सभी कलेक्टर गेंहू उपार्जन के लिए पंजीकृत किसानों द्वारा दर्ज गेंहू के रकबे का शत-प्रतिशत सत्यापन कराएं।

समर्थन मूल्य में गेंहू खरीदी (wheat procurement) का लाभ किसानों (farmers only) को ही दिया जाएगा।

 

ये भी पढिए-

Crime News: बड़े पैमाने में चेन स्नेचिंग करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV