Singrauli News: सिंगरौली जिले में जुर्म के खिलाफ हुई बड़ी कार्यवाही, किया 5 ट्रक को जप्त; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli district) के नवानगर थाना (Nawanagar police station) ने यातायात अवरूद्व करने वाले 5 ट्रक (seized 5 trucks blocking traffic) को जप्त किया है।

रात्रि गस्त के दौरान नवानगर पुलिस (Nawanagar police station) को सूचना मिली कि कस्बा नवानगर में भारी वाहनो को शहर मे प्रवेश वर्जित होने के बावजूद कुछ कोयला परिवहन करने वाले ट्रक माजनखुर्द के पास बीच रोड मे ट्रक खड़ा कर आवागमन को बाधित कर रहे हैं। जिससे आने जाने वाले लोगो को काफी संकट बाधा हो रही है। गौरतलब है कि सिंगरौली (Singrauli) कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी (Collector and District Magistrate) के आदेश के माध्यम से उक्त मार्ग को भारी वाहनो कोयला एवं राखंड (transporting coal and sand) परिवहन करने वालो के लिये पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया था।

सिंगरौली (Singrauli) कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी (Collector and District Magistrate) के आदेश के माध्यम से उक्त मार्ग को भारी वाहनो कोयला एवं राखंड (transporting coal and sand) परिवहन करने वालो के लिये पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया था।

इसके बावजूद ट्रक कमांक एमएच 18बीजी 6672 के चालक मोहम्मद नसीम पिता मो. सईद उम्र 32 वर्ष निवासी चमरूपुर पठान थाना जेठवारा, ट्रक कमांक एमएच 18बीजी 5772 के चालक सलमान खान पिता रज्जब अली उम्र 30 वर्ष निवासी टिकरी थाना मान्धाता, ट्रक क्रमांक एमएच 18 बीजी 8372 चालक ट्रक चालक इबरार अहमद पिता मो. अकबाल उम्र 48 वर्ष निवासी गजेरा पहाडपुर थाना देहुलपुर, ट्रक क्रमांक यूपी 70 ईटी 9101 के चालक कयामुददीन पिता जहीरूददीन उम्र 52 वर्ष निवासी शेखनपुर थाना देहलपुर एवं ट्रक क्रमांक एमएच 18 बीजी 2672 के चालक चालक रियासत अली पिता कल्लन अली उम्र 40 वर्ष निवासी पुरेलाल थाना मन्धाता सभी जिला प्रतापगढ (उ.प्र) के द्वारा प्रतिबंधित मार्ग से कोयला का परिवहन कर आम रोड पर वाहन खड़ा करने पर उक्त ट्रको को मौके से जप्त कर थाना नवानगर (Nawanagar police station) मे धारा 283, 188 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

ये भी पढिए-

Singrauli weather: बादलों की तेज गरज के साथ बारिश शुरू; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV