Lok Sabha elections 2024: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा (Collector and District Election Officer Anurag Verma) ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 (Lok Sabha elections 2024) की घोषणा के साथ ही सतना और मैहर जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है।
पुलिस और राजस्व अधिकारियों (police and revenue officers) की इस माह ली गई दूसरी संयुक्त बैठक में कलेक्टर ने कहा कि राजस्व और पुलिस के अधिकारी (police and revenue officers) पूर्ण समन्वय के साथ क्षेत्र का लगातार संयुक्त भ्रमण करें और आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन करते हुए कानून और व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखें। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने कहा कि वर्नरेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां करें। आवश्यकतानुसार 107/16 के प्रकरणों में अंतिम बाउंड ओव्हर 122 की कार्यवाहियां भी करें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा (Collector and District Election Officer Anurag Verma) ने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं विधिसम्यक निर्वाचन में कानून व्यवस्था की स्थिति और राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) ने कहा कि सतना और मैहर जिले के सभी शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। वर्तमान में 35 प्रतिशत शस्त्र ही थानों में जमा कराये गये हैं। शत-प्रतिशत निलंबित लायसेंस के शस्त्र थानों (weapons with suspended license) में जमा करायें।
ये भी पढिए-