lok sabha election: अनुपस्थित मिले दो कर्मियों को सीधी कलेक्टर दिया कारण बताओ नोटिस; जानिए

By
On:
Follow Us

lok sabha election: सीधी जिले (sidhi district) में निर्वाचन की ड्यूटी (election duty) से अनुपस्थित रहने के कारण एसएसटी दल प्रभारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

सीधी जिले (sidhi district) के अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने जानकारी देकर बताया है कि दिनेश प्रसाद मिश्रा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी खिरखोरी एवं राजेश शुक्ला वनपाल परिक्षेत्र सेमरिया रेंज चुरहट की ड्यूटी लोकसभा निर्वाचन 2024 स्थैतिक निगरानी टीम के रूप में विधानसभा क्षेत्र 77 सीधी (sidhi) अंतर्गत एस.एस.टी.-1 (बढ़ौरा) में लगाई गई है। ऐसे में 21 मार्च को सीधी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (Sidhi Collector and District Election Officer) स्वरोचिष सोमवंशी जब उस क्षेत्र का भ्रमण करने पहुंचे तो उस दौरान उक्त दोनों प्रभारी उपस्थित नहीं पाए गये।

मौके पर अनुपस्थित मिले प्रभारियों को लेकर सीधी कलेक्टर (sidhi collector) द्वारा भारी अप्रसन्नता व्यक्त की गई है। दल प्रभारी के रूप में संबंधित के द्वारा कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही व उदासीनता बरती गई है।

इस लापरवाही को लेकर संबंधित अधिकारियों को प्रति उत्तर एक दिवस के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश सीधी कलेक्टर (sidhi collector) द्वारा दिए गए हैं। नियत समयावधि में जबाव प्रस्तुत नहीं करने एवं जवाब समाधान कारक नहीं होने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

ये भी पढ़िए- Lok Sabha elections 2024: कलेक्टर ने मतदाता जागरुकता वाहन को दिखाई हरी झंडी; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News