Lok Sabha elections 2024: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के 52 जिलों में प्रथम रेंडमाइजेशन (randomization) पूरा हो गया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनपुम राजन (Chief Electoral Officer Anpum Rajan) ने बताया कि ईवीएम रेंडमाइजेशन (randomization) की प्रक्रिया मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों की अधिकृत उपस्थिति में हुई। रेंडमाइजेशन (randomization) प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन मशीनों को विधानसभा क्षेत्रवार अलॉट कर दिया गया है। ईवीएम को विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है।
बता दे कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनपुम राजन (Chief Electoral Officer Anpum Rajan) ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन- 2024 (Lok Sabha elections- 2024) के संदर्भ में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के 52 जिलों में प्रथम रेंडमाइजेशन (randomization) पूरा हो गया है।
ये भी पढिए-