Singrauli Breaking: पहली बार जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर; जानिए क्या बोले?

By
On:
Follow Us

Singrauli Breaking: सिंगरौली जिले (Singrauli District) में ज्वाइन करने के बाद कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ल (collector chandrashekhar shukla) पहली बार जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर (District Hospital cum Trauma Centre) का निरीक्षण करने शनिवार को गए।

जिला अस्पताल (District Hospital) पहुंचे कलेक्टर (collector) श्री शुक्ल ने अस्पताल की आपातकालीन सेवाओं से लेकर OPD, IPD और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का हाल पूरे अस्पताल (District Hospital) में घूम घूम कर लिया। उन्होंने जिला अस्पताल (District Hospital) के तीनो फ्लोर का निरीक्षण किया। मौके पर अस्पताल (District Hospital) की ओर से बाल रोग विशेषज्ञ डॉ कल्पना रवि कलेक्टर (collector) श्री शुक्ल के साथ मुख्य रूप से रही। बताया जा रहा है कि निरीक्षण दौरान कलेक्टर (collector) ने खुशी जाहिर की कि मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल (District Hospital) के पास खुद का इतना बड़ा भवन है।

वहीं, सेकेंड और थर्ड फ्लोर में जहां मरीज भर्ती किए जाते हैं वहां मरीजों के परिजनों को बैठने के लिए कुर्सियों आदि का इंतजाम नही है, जिसके लिए उन्होंने आवश्यक इंतजाम मुहैया कराने का निर्देश भी कलेक्टर (collector) ने दिया है।

ये भी पढ़िए-  Singrauli News: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध ऊर्जाधानी में भी हुआ; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV