Lok Sabha elections 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन (Lok Sabha elections) के दौरान शिकायतों के निराकरण के लिये प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। राज्य स्तर पर संचालित कॉल सेंटर (call center) का टोल फ्री नम्बर 1950 (toll free number 1950) पर लगातार 24 घण्टे काम हो रहा है।
प्राप्त शिकायतों को नेशनल ग्रेवियेंस सर्विसेज पोर्टल पर भी दर्ज किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में कांटेक्ट सेन्टर (call center) के माध्यम से प्रति दिन मॉनीटरिंग की जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय (Chief Electoral Officer Office) को प्राप्त हो रही शिकायतों को भी डिजिटाइज कर समय-सीमा में उनका निराकरण किया जा रहा है। राजनैतिक दलों द्वारा की जा रही शिकायतों के संधारण हेतु प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer Office) की वेबसाइट का अलग से मॉड्यूल तैयार किया गया है।
टोल फ्री नम्बर 1950 (toll free number 1950) के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन (Lok Sabha elections) से जुडी समस्त राजनैतिक दलों द्वारा की गई सभी प्रकार की शिकायतों के निराकरण की स्थिति उनके द्वारा वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
ये भी पढ़िए- Lok Sabha elections 2024: 14 करोड़ से अधिक मूल्य की विभिन्न सामग्रियाँ जब्त; जानिए