MP News: छः करोड़ से अधिक की जमीन कराई गई मुक्त; जानिए खबर

By
On:
Follow Us

MP News: कलेक्टर दीपक आर्य (Collector Deepak Arya) के निर्देश पर जिले में अतिक्रमण एवं मिलावट से मुक्ति अभियान की कार्रवाई लगातार जारी है।

इसी परिप्रेक्ष्य में आज अनुविभागीय अधिकारी विजय डहेरिया (SDM Vijay Daheria) एवं तहसीलदार प्रवीण पाटीदार एवं राजस्व दल, पुलिस बल की उपस्तिथि में प.ह.न. 74 मौजा सिरोज़ा के खसरा नम्बर 268/1 एवं 268/2 कुल रकवा 2.42 यशोदा बाई शिक्षण समिति की भूमि पर राम नरेश पिता बुन्देल सिंह राजपूत के द्वारा अवैध कालोनी (illegal colony) एवं पुलिया को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही की गई।

एसडीएम विजय डहेरिया (SDM Vijay Daheria) ने बताया कि इस जमीन की कीमत छः करोड़ से अधिक आकी गई है। इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

ये भी पढिए-

MP News: सी-विजिल एप से हो रहा शिकायतों का त्वरित निराकरण; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News