Crime News: स्कूटी से गांजे की खेप पहुंचाने वाली महिला गिरफ्तार; जानिए

By
On:
Follow Us

Crime News: स्कूटी से गांजे की खेप को गांव गांव तक एक महिला पहुंचाती थी। ये मामला सतना के मझगवां थाना क्षेत्र का है।

मझगवां पुलिस ने गांजे की खेप पहुंचाने का अवैध कारोबार करने वाली उस महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को मिचकुरिन से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे गांजा, नगदी और स्कूटी को भी जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक गांजा के अवैध कारोबार के मामले में पकड़े गए आरोपियों में रेखा गुप्ता पति राजमणि गुप्ता (35) निवासी हनुमान नगर नई बस्ती सतना थाना कोलगवां जिला सतना मप्र राजशरण गौतम पिता श्याम लाल गौतम (54 ) निवासी ग्राम चौरहा थाना मझगवां जिला सतना मप्र शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम गांजा, 12 हजार रुपए केश और महिला की स्कूटी (MP 19 NA 5987) जब्त की गई है।

मझगवां पुलिस के मुताबिक उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला और पुरुष लाल रंग स्कूटी के साथ मिचकुरिन के पास गांजा बिक्री के लिए खड़े हैं। पुलिस ने उस स्थान की घेराबंदी की और दोनों से पूछताछ कर महिला की स्कूटी की तलाशी भी ली।

पुलिस को राजशरण के पास 1 किलो 300 ग्राम गांजा मिला जबकि महिला के पास 12 हजार रुपए की नगदी पाई गई। पूछताछ में राजशरण ने पुलिस को बताया कि उसे गांजा की डिलीवरी स्कूटी सवार महिला रेखा ने दी थी। गांजा की खेप वही पहुंचा कर देती थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़िए- Cocaine smuggling: खुफिया निदेशालय ने पकड़ी करोड़ों रुपए की कोकीन, एक नाइजीरियाई भी गिरफ्तार; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV