FASTag: फास्टैग (FASTag) से जुड़ा नियम भी 1 अप्रैल बदल रहा है। ये बदलाव क्या है इस बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी हो सकता है।
दरअसल, जिन्होंने अपनी कार के फास्टैग (FASTag) की बैंक केवाईसी पूरी नहीं की है, तो ऐसे लोगों को नए वित्त वर्ष में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए FASTag की बैंक केवाईसी (KYC) के लिए 31 मार्च के पहले ही केवाईसी (KYC) पूरी कर लें।
अगर आपने FASTag की बैंक केवाईसी (KYC) नहीं कराई तो आपके FASTag खाते को बैंक डीएक्टिव या ब्लैकलिस्ट कर देंगे।
ऐसा हुआ तो FASTag खाते में मौजूद बैलेंस का भी आप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसलिए बेहतर यही होगा कि इस प्रकार की असुविधा से बचने के लिए समय रहते FASTag की बैंक केवाईसी (KYC) अवश्य करा लें।
ये भी पढ़िए- new electric car: इलेक्ट्रिक कार के नए मॉडल का इंतज़ार कर रहे हैं क्या?: पढ़िए ये खबर












