Coal India: कोल इंडिया की कार्पोरेट संरचना के बारे में क्या आपको पता है?; देखिए

By
On:
Follow Us

Coal India: कोल इंडिया (Coal India) भारत सरकार की एक महारत्न कोयला कंपनी है। Coal India की सात उत्पादक अनुषंगी कंपनियां हैं और Coal India की एक बड़ी कार्पोरेट संरचना (Corporate Structure) है।

Coal India का कार्पोरेट संरचना (Corporate Structure) जानने से पहले ये जानिए कि
Coal India की सात उत्पादक अनुषंगी कंपनियों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Eastern Coalfields Limited), भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (Bharat Coking Coal Limited), सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (Central Coalfields Limited), वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Western Coalfields Limited), साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (South Eastern Coalfields Limited), नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Northern Coalfields Limited) और महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (Mahanadi Coalfields Limited) है। सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टीट्यूट (CMPDI) नामक एक खान योजना और परामर्श कंपनी भी है । इसके अलावा, Coal India की मोजाम्बिक में कोल इंडिया अफ्रीकाना लिमिटाडा (CIAL) नाम की एक विदेशी अनुषंगी कंपनी है । असम की खदानों यानि नॉर्थ ईस्टर्न कोलफील्ड्स (North Eastern Coalfields) का प्रबंधन सीधे Coal India द्वारा किया जाता है ।

अब देखिए, Coal India की कार्पोरेट संरचना (Corporate Structure)

Coal India: कोल इंडिया की कार्पोरेट संरचना के बारे में क्या आपको पता है?; देखिए

 

 

ये भी पढ़िए-  Miniratna NCL: एनसीएल CMD ने निगाही, अमलोरी और ब्लॉक बी के दौरे में क्या क्या देखा?; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV